अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री की अपील: वंचित समाज के महिलाओं की साक्षरता के लिए करें काम।

राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उनसे मिलकर वंचित समाज की महिलाओं की साक्षरता के लिए मिलकर प्रयास करने को कहा।

उन्होंने अपने संदेश में कहा देश के असाक्षरों को साक्षर करने के प्रति सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझने तथा उनके निर्वहन हेतु जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 08 सितम्बर को “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” मनाया जाता है।राज्य में साक्षरता एवं शिक्षा के दृष्टिकोण से विशेष रूप से वंचित समुदायों की महिलाओं की साक्षरता एवं जागरूकता तथा इन समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिये “महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना” का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से विद्यालयों में बच्चों का छीजन कम हुआ है। साथ ही महिला साक्षरता दर में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

2011 की जनगणना के परिणाम बताते हैं कि साक्षरता के क्षेत्र में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। मगर अभी भी इस दिशा में और प्रयास किये जाने हैं। काम न तो कठिन है, न इसके लिए बहुत समय की ज़रूरत है। यदि हम सभी ठान लें और एक-एक व्यक्ति को अपने स्तर से साक्षर बनाने की जिम्मेवारी उठा लें तो हमारा सामूहिक प्रयास राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए पर्याप्त है।

आशा है, समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास एवं दृढ़ संकल्प से निरक्षरता दूर कर हम एक शिक्षित समाज बनाने में सफल होंगे।