गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आगामी 20 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इस महीने के बाद बारिश का सीजन खत्म होते ही बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक बोधगया आना शुरू हो जाते हैं। बौद्ध श्रद्धालुओं को लेकर बोध गया पहुंचने वाले इंटरनेशनल फ्लाइटों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
इन देशों के लिए शुरू होगी विमान सेवा।
गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि 20 अक्तूबर के बाद म्यांमार एयरवेज के विमान सप्ताह में चार दिन गया से यंगून के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने बताया कि थाईलैंड से आने वाले विमानों का फिलहाल किसी तरह का कोई शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है। पर अक्तूबर से ही बैंकॉक व वियतनाम के हनोई एयरपोर्ट से भी यात्री विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी।
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की सेवा बंद है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इसे शुरू करने के लिए विशेष तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल गया से दिल्ली व गया कोलकाता के लिए विमान सेवा उपलब्ध है। गया में आयोजित पितृपक्ष मेले के कारण हर दिन विमानों में फुल लोड यात्री गया पहुंच रहे हैं।