बिहार में इन दिनों सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी आई है। अगले साल मार्च तक गंगा नदी पर शेरपुर से दिघवारा तक सिक्स लेन पुल सहित 7 नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इन सड़कों पर मार्च 2026 से आवागमन शुरू होने की संभावना है। इन सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
14 हजार करोड़ की आएगी लागत।
बता दें कि इन सभी परियोजनाओं की लंबाई 307 किलोमीटर है। इनके निर्माण पर कुल अनुमानित लागत 14 हजार 232 करोड़ रुपए है। इनमें से शेरपुर से दिघवारा सिक्स लेन पुल पटना रिंग रोड का हिस्सा है।
इन सभी सड़कों के निर्माण के बाद राज्य के किसी भी हिस्से से 5 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने का नीतीश कुमार का सपना पूरा हो सकेगा।
इन सड़कों का शुरू होगा निर्माण।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश सड़क परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। इनमें शेरपुर से दिघवारा सिक्स लेन पुल का एप्रोच रोड सहित 15 किलोमीटर लंबाई में 5134 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। वहीं दानापुर- बिहटा फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण 20 किलोमीटर लंबाई में 3477 करोड़ की लागत से होगा इसके अलावा अदल बाड़ी- मानिकपुर फोरलेन, मानिकपुर- साहिबगंज और साहिबगंज से अरेराज तक 122 किलोमीटर लंबाई में 2597 करोड़ की लागत से निर्माण होगा।