बिहार राज्य पथ परिवहन निगम फिर से दो – दो नए इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू करने जा रहा है।
इन बसों को राजधानी पटना से बोधगया और वैशाली के लिए चलाया जाएगा। वैशाली जाने वाली दोनों बसें वैशाली के बुद्ध सर्किट से होते हुए दरभंगा तक जायेंगी पटना से खुलने के बाद हाजीपुर, लालगंज, वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर और वहां से दरभंगा तक ये दोनों बसें जायेंगी। बता दें कि एनएच-28 भगवानपुर होते हुवे पहले से ही दो बसें संचालित की जा रही हैं।
दूसरी तरफ राजधानी पटना से राजगीर होते हुए बोधगया तक भी दो नई इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होने जा रहा है। इस तरह इस रूट पर भी इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 4 हो जाएगी। अभी पिछले दिनों परिवहन निगम की तरफ से एक और खबर आई थी कि अब देर रात तक सिटी बसों का परिचालन किया जाएगा। यह बसें ऑन रोड पर चलाई जाएंगी जहां पर देर रात तक यात्रियों की अधिक संख्या होती है।
इसके अलावा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने 20 दिव्यांग स्पेशल बसों के लिए भी टेंडर जारी किया है। इसके पहले भी पांचवा टेंडर जारी किए गए थे लेकिन लेकिन बस एक ही टेंडर आने के कारण इसे अबतक फाइनल नहीं किया जा सका है।