अगले 4 दिनों तक बिहार के इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार। सुहावना बना रहेगा मौसम।

पिछले कई दिनों से खास करके दक्षिण बिहार के अधिकांश इलाकों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। ऐसी स्थिति में वज्रपात की भी प्रबल संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले चार दिनों तक पटना समेत पूरे प्रदेश में आंधी-पानी के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 20-30 किमी प्रतिघंटा रहेगी। राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्से में तेज हवा चलने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है।

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार।

मौसम विभाग के मुताबिक पटना, बक्सर, आरा, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, बिहारशरीफ, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा में कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकता है। इन जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने के भी आसार हैं. वहीं, प्रदेश के बांका जिले में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ पश्चिमी चंपारण का वाल्मीकि नगर सबसे गर्म स्थान रहा।

वहीं बिहार में एक जून से अब तक बारिश की कमी 36 प्रतिशत तक पहुंच गई है। सूबे में बरसात की स्थिति तो बनी है लेकिन मॉनसून ट्रफ का साथ न होने से बारिश का सिस्टम अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं है। राज्यभर में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव ओडिशा होते बिहार, पश्चिम बंगाल तक बना है।