अगले 4 साल में बनेगा विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल। निर्माण कंपनी को लेटर आफ एक्सेप्टेंस जारी।

बिहार में अब फिर से एक के बाद एक नए पुलों का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल अगले 4 सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नया पुल बनाने के लिए ‘ एसपी सिंगला कसट्रक्शन’ को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस दे दिया है। इसके निर्माण पर 994.77 किलो रुपए खर्च होंगे।

वर्तमान पुल से 50 मीटर पूरब बनेगा यह पुल।

केंद्रीय भूतल और राजमार्ग मंत्रालय ने एजेंसी को अगले 30 दिनों में 29.84 करोड़ रूपए परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के रूप में जमा करने का निर्देश दिया है। ये फोर लेन मौजूदा विक्रमशिला पुल के 50 मीटर पूरब की ओर बनेगा। अगले 60 दिनों में कंपनी को कांट्रैक्ट एग्रीमेंट कर काम शुरू करा देना है।

बंगाल से झारखंड तक होगी बेहतर कनेक्टिविटी।

बता दें कि विक्रमशिला फोर लेन बनने से राज्य के राज्य के सीमांचल का झारखंड के साथ कनेक्टिविटी तो बढ़ेगा ही,बल्कि बंगाल से भी जुड़ाव आसान होगा। पुल अप्रोच के लिए केंद्र सरकार ने नवगछिया – भागलपुर नया पथ एनएच 131B के रूप में अधिसूचित कर दिया है। भागलपुर से हंसडीहा पथ को भी एनएच घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही फोर लेन भागलपुर नवगछिया से झारखंड के लिए नया राष्ट्रीय राज्यमार्ग हो जाएगा।