बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव अचानक 12:00 बजे रात पटना के सबसे प्रमुख अस्पताल पीएमसीएच पहुंचे। बगैर किसी सूचना के तेजस्वी यादव के निरीक्षण से अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पीएमसीएच के अलावा वे न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का उन्होंने रात में निरीक्षण किया। जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया तेजस्वी यादव ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप।
स्वास्थ्य मंत्री पीएमसीएच की व्यवस्था देखकर चौक गए। अस्पताल में न डॉक्टर मिले न नर्स अस्पताल में मौजूद मरीजों ने तो उनके सामने शिकायतों का अंबार लगा दिया। तेजस्वी यादव वहां की अव्यवस्था देखकर भड़क गये। फिर क्या था! उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की क्लास लगानी शुरू कर दी। अचानक तेजस्वी को अस्पताल में देख पूरे अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मच गया।
अव्यवस्था देख अधिकारियों को लगाई फटकार।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने अंदर कमरे में बैठे स्वास्थ्यकर्मी को बाहर बुलाया। पहले तो स्वास्थ्यकर्मी कुछ समझ ही नहीं सके। जिसके बाद खुद तेजस्वी यादव ने पुकारा- अरे इधर आओ। अंदर बैठे स्वास्थ्यकर्मी फौरन बाहर आए। तेजस्वी यादव ने कहा कि तुमलोगों का स्टाइफन बढ़ाए न, इधर आओ। स्वास्थ्यकर्मी बाहर आए तो तेजस्वी यादव ने पूछा कि ये सीसीटीवी कौन देखता है।
अस्पताल में मौजूद गंदगी को देखकर भी भड़क गए।
कई मरीजों ने उनसे शिकायत की कि दवाई बाहर से लेने को बोला जाता है। अस्पताल में कुछ डॉक्टर सो रहे थे तो तेजस्वी यादव ने उन्हें बुलाया। पूछने पर वे कहे कि खाना खाने गए थे। इस पर तेजस्वी यादव भड़क गए और बोले कि जब रात 10:00 बजे से आपकी ड्यूटी है तो खाना खाकर क्यों नहीं आते।
उन्होंने जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही।