आज बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अध्ययनरत छात्रों ने बड़ी संख्या में आकर ओपीडी को बंद करवा दिया। छात्रों का आरोप है कि बीते रात स्थानीय लोगों ने हॉस्टल में घुसकर मारपीट की। इसके बाद पीएमसीएच प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।छात्रों द्वारा ओपीडी बंद कराने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
छात्रों ने लगाया ये आरोप।
हड़ताल पर बैठे छात्रों का आरोप है कि बुधवार की रात अस्पताल के टाटा वार्ड में स्थानीय युवकों ने परास्नातक छात्रों के साथ मारपीट की। जिसके बाद छात्रों ने अस्पतला प्रशासन को सूचना दी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई सख्त कारवाई नहीं की। गुरवार सुबह से ही छात्र आक्रोशित थे जिसके बाद पहले उन्होंने काम बंद कर दिया और फिर जबरन ओपीडी को भी बंद करवा दिया।
मरीजों को हो रही परेशानी।
छात्रों ने कहा है कि जबतक इस मामले में अस्पताल प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा छात्र हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे। ओपीडी की सुविधा को भी संचालित नहीं किया जाएगा। जबरन ओपीडी बंद कराये जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं। मालूम हो कि पीएमसीएच में पूरे बिहार से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं।