अचिंता सेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड। वेटलिफ्टिंग में आए तीनों गोल्ड।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर्स का कोई जवाब नहीं है। अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए पुरूषों के 73 किलो वर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारकर देश को तीसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को भारोत्तोलन में स्वर्ण दिलाये थे।

कोलकाता के रहने वाले हैं एक 21 साल के अचिंता।

पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पिछले साल जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले शेउली ने दोनों सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट तीसरे प्रयास में किये ।

पदक तालिका में छठे स्थान पर भारत।

मलेशिया के ई हिदायत मोहम्मद को रजत और कनाडा के शाद डारसिग्नी को कांस्य पदक मिला। उन्होंने क्रमश: 303 और 298 किलो वजन उठाया।
शेउली ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। मैंने इस पदक के लिए कड़ी मेहनत की थी। बता दें कि भारत का यह छठा पदक है और भारतीय टीम पदक तालिका में छठे स्थान पर है। 22 गोल्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।