पिछले कई दिनों से समस्तीपुर – दरभंगा रेलखंड के थलवारा हायाघाट स्टेशन के मध्य पुल के पास पानी का स्तर बढ़ने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था। रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6) के निकट बाढ़ के पानी के जलस्तर में कमी आने के बाद आज दिनांक 06.09.2021 को 17.05 बजे से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो गया है। परिचालन पुनर्बहाली के बाद परिवर्तित मार्ग/आंशिक समापन आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया गया/जाएगा।
1. नई दिल्ली से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-दरभंगा
स्पेशल नियमित मार्ग से चलायी गयी।
2. जयनगर से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल
नियमित मार्ग से चलायी गयी।
3. कोलकाता से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05233 कोलकाता-दरभंगा स्पेशल
नियमित मार्ग से चलायी जाएगी।
4. अमृतसर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर
स्पेशल ट्रेन जयनगर तक जाएगी।
5. जयनगर से 07.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर
स्पेशल ट्रेन जयनगर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी ।
6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01061
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल जयनगर तक जाएगी।
7. जयनगर से 07.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य
तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए
प्रस्थान करेगी ।