केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अक्सर आवाज उठाने वाला एवं सवाल करने वाले चैनल के नाम से जाने जाने वाले एनडीटीवी को देश के सबसे अमीर आदमी है गौतम अडानी खरीदने जा रहे हैं। एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर अडाणी ग्रुप ने अपनी एक सहयोगी कंपनी के जरिए अप्रत्यक्ष तरीके से ले लिए हैं। इसके साथ ही उसने एनडीटीवी के 26% और शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी जारी कर दिया है
अभी 26% शेयर और खरीदेगा अदानी समूह।
बता दें कि यह हिस्सेदारी अभी अप्रत्यक्ष रूप से खरीदी गई है। अडानी समूह की कंपनी ने उस कंपनी से यह हिस्सेदारी ली है जिसके पास एनडीटीवी के शेयर थे। अब अडानी समूह सीधे तौर पर एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदेगा। इसके बाद कंपनी में 55 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी गौतम अडानी की कंपनी की हो जाएगी।
अदानी समूह की मीडिया सेक्टर में हो गई एंट्री।
अडानी समूह ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उसने 114 करोड़ रुपए में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) को खरीद लिया है। इसी कंपनी के पास एनडीटीवी की शेयरहोल्डिंग कंपनी आरआरपीआर की हिस्सेदारी थी, जिसे उसने अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी अडानी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के हवाले कर दिया। इसके साथ ही भारत के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप अडानी इंटरप्राइजेज लि. ने मीडिया जगत में भी सेंध लगा दी है।
इधर ट्विटर यूजर ये कयास लगा रहे हैं कि क्या बिकने के बाद एनडीटीवी में भी वही रवैया बरकरार रहेगा और भविष्य में इसके सबसे जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार क्या करेंगे?