जूही चावला ने जय मेहता से शादी की है और फिलहाल वह विदेश में अपने बच्चों के साथ सेटल हो गई है. आपको बता दें कि जूही चावला नाइनटीन के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी की है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है.
जूही चावला और जय मेहता के दो बच्चे हैं. उनकी एक बेटी है जिसका नाम जानवी मेहता है और उनका एक बेटा है जिनका नाम अर्जुन रहता है.
लाइमलाइट से दूर रहती है जूही चावला की बेटी –
बता देगी और सभी स्टार किड के तरह अर्जुन और जान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं बल्कि वह अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देते हैं. जूही चावला के बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं और अपने मां-बाप के साथ अपनी जिंदगी देते हैं.
जूही चावला ने बताया कब करेगी उसकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू –
एक बार जूही चावला से सवाल किया गया था कि आपकी बेटी जानती बॉलीवुड में कब डेब्यू करेगी तो जवाब देते हुए जूही चावला ने कहा था कि मैं अपनी बच्ची पर दबाव नहीं बनाऊंगी कि वह बॉलीवुड में कदम जल्द से जल्द रखें. उन्होंने कहा कि यह उसकी जिंदगी है और वह अपने तरीके से जिए गी.
आपको बता दें कि जूही चावला की बेटी देखने में काफी खूबसूरत है और वह सादगी से अपनी जिंदगी जीती है. जूही चावला ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने लिखने में काफी तेज है और खाली समय में वह किताबें पढ़ने ज्यादा पसंद करती है.