अक्सर यह कहा जाता है कि जिंदगी अपने अलग-अलग रंग दिखाती रहती है। इस बात की सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता। इसका जीता जागता उदाहरण अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मिनिस्टर हैं। कभी अफगानिस्तान के आईटी मंत्री रह चुके सैयद अहमद शाह सआदत जर्मनी में पिज्जा बेच रहे हैं। एक तस्वीर में वे पिज्जा कंपनी की यूनिफॉर्म पहने हुए जर्मन शहर लीपजिग में साइकिल से पिज्जा डिलीवरी करते दिख रहे हैं।
बता दें कि सैयद अहमद साहब पूर्व में अफगानिस्तान के आईटी मंत्री रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में सेल फोन नेटवर्क को काफी बढ़ावा दिया। और सुदूर के इलाकों में भी मोबाइल नेटवर्क पहुंचाई। राष्ट्रपति अशरफ गनी ईद के बाद वह पिछले वर्ष उन्होंने आईटी मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वे जर्मनी चले गए।
कतर के एक न्यूज़ चैनल अल जजीरा के हवाले से उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अशरफ करने से कुछ मतभेद था जिसकी वजह से मैं पिछले वर्ष इस्तीफा देकर यहां जर्मनी चला आया। उन्होंने बताया कि शुरु शुरु में तो सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन जब पैसों की तंगी होने लगी तो मैंने डिलीवरी ब्वॉय का काम करना शुरू कर दिया। उनका यह मानना है कि डिलीवरी ब्वॉय का काम करने में कोई शर्म की बात नहीं है। इधर अब अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आ चुका है। तालिबान ने अपने लोगों को सत्ता में बैठाना शुरू कर दिया है।