अब आपात स्थिति में 112 डायल करते ही पहुंचेगी पुलिस की गाड़ी। जानिए कब लॉन्च हो रहा है इमरजेंसी सपोर्ट सिस्टम।

प्रदेश में अब आपात स्थिति में लोगों तक पुलिस की मदद पहुंचाने के लिए इमरजेंसी सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) दिसंबर में लांच कर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि वह पुलिस के आधुनिकीकरण पर लगातार काम कर रही है।

आपको बता दें कि ईआरएसएस आपात सेवा के दौरान एक सपोर्ट सिस्टम है। जिसमें 112 नंबर पर कॉल करने पर, उस व्यक्ति की लोकेशन प्रशासन तक पहुंच जाती है फिर उसे संबंधित विभाग से कनेक्ट करके तत्काल उन तक मदद पहुंचाई जाती है। इसे दुर्घटना, महिला सुरक्षा, आगजनी , मेडिकल इमरजेंसी तथा पुलिस की सहायता के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस सिस्टम के तहत पुलिस थाने से अलग एक कश्ती गाड़ी जो इमरजेंसी कॉल पर रिस्पांस करेगी। यह गाड़ी पूरे शहर में तैनात होगी इसमें 112 डायल करने पर कल घटनास्थल पर आएगी और लोगो तक मदद पहुंचाएगी या फिर जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी उसको पूरी करेगी।

जानकारी के अनुसार इस सिस्टम को लागू करने के लिए क्वार्टर 400 नए वाहनों की खरीद कर रहा है जो जीपीएस तकनीक से लैस होंगे। गृह विभाग ने पहले चरण के लिए 42 करोड की राशि जारी कर दी गई है। बता दें कि पहले पटना समय 10 जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी बाद में बाकी जिलों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। इसके तहत कुल 176.22 रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है। यह सेवा सातों दिन 24 घंटे चालू रहेगी। इसके तहत अब किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करने पर मुख्य सेंटर तक सूचना पहुंचेगी उसके बाद संबंधित विभाग को इसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।