आज आधार कार्ड इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है कि इसके बिना किसी भी तरह की सरकारी काम की कल्पना करना मुनासिब नहीं है। आज देश में लगभग सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड बन चुका है। इसी तरह अब आप की भैंस का भी आधार कार्ड बनेगा। इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।
पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार कर रहा भारत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन (International Dairy Federation World Dairy Summit) में आज इस बात की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत के डेयरी सेक्टर का जितना बड़ा स्केल है, उसे साइंस के साथ जोड़कर और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत, डेयरी पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार कर रहा है। डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की टैगिंग हो रही है।
पशु आधार दिया गया है नाम।
पीएम मोदी ने कहा कि जानवरों की जो बायोमीट्रिक पहचान की जा रही है उसको पशु आधार नाम दिया गया है। जिसके जरिए पशुओं की डिजिटल पहचान की जा रही है। इससे जानवरों की सेहत पर नजर रखने के साथ-साथ डेयरी प्रॉडक्ट्स से जुड़े मार्केट को विस्तार देने में मदद मिलेगी।प्रत्येक जानवर को एक ईयर टैग प्रदान किया जा रहा है जिसमें उसका अपना 12 अंकों का यूआईडी होगा। फिलहाल कई गायों का पशु आधार बन चुका है।