अब आसानी से बुक होगी ट्रेन टिकट और कैंसिलेशन पर तुरंत मिलेगा रिफंड। जानिए आरसीटीसी के iPay के बारे में।

अक्सर हमें आईआरसीटीसी के ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने में काफी समय लग जाता है। बहुत मुश्किल से ही ट्रेन टिकट बुक हो पाता था। और अगर किसी कारणवश टिकट कैंसिल करना पड़े तो रिफंड आने में भी काफी वक्त लगता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आईआरसीटीसी ने अपना नया पेमेंट गेटवे iPay लॉन्च किया। इस पेमेंट गेटवे का उपयोग कर यात्रीगण बहुत आसानी से अपना टिकट बुक कर पाएंगे।

बता दें कि IRCTC -iPay गेटवे टिकट बुक करने में लगने वाले समय को कम करता है और साथ ही उपयोगकर्ताओं को तत्काल धनवापसी की अनुमति देता है। पेमेंट पार्टनर्स के साथ सीधे संबंध के कारण भुगतान प्रणाली पर आईआरसीटीसी का पूर्ण नियंत्रण होगा जिससे पेमेंट फेलियर की संभावना कम हो जाएगी।

हम आपको IRCTC -iPay पेमेंट गेटवे के उपयोग करने का तरीका बता रहे हैं।

iPay से बुकिंग के लिए सबसे पहले www.irctc.co.in पर लॉगिन करना होगा।

फिर आप अपने यात्रा से जुड़ी डीटेल जैसे जगह और डेट भर दें
इसके बाद, अपने रूट के मुताबिक ट्रेन सेलेक्ट करें।

टिकट बुक करते समय पेमेंट मेथड में आपको पहला ऑप्शन ‘IRCTC iPay’ का मिलेगा।
इस ऑप्शन को चुन कर ‘पे ऐंड बुक’ पर क्लिक करें।

अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI डीटेल भरें।

इसके बाद आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा जिसका कन्फर्मेशन आपको SMS और ईमेल से मिल जाएगा।

इसके अलावा आप किसी कारणवश अपना टिकट कैंसिल करते हैं तो तुरंत ही उसका रिफंड आपके अकाउंट पर वापस आ जाएगा।