रेलवे बिहार में कई अलग-अलग परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इस बीच भारतीय रेल की तरफ से बिहार को एक और सौगात मिली है। दरअसल बिहार के कई ट्रेनों में अब एलएचबी कोच लगाया जा रहे हैं। ऐसे में इसके मेंटेनेंस के लिए एलएचबी कोच मेंटेनेंस का कारखाना समस्तीपुर में ही स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही समस्तीपुर रेल मंडल के एलएचबी कोच को मेंटेनेंस के लिए अब गोरखपुर भेजना नहीं पड़ेगा। करीब 20 करोड़ की लागत से यहां नए वर्कशॉप का निर्माण होगा। इसके लिए स्थल भी चयनित कर ली गई है।
अधिकांश ट्रेनों में लगाया जा रहे एलएचबी कोच।
बता दें कि रेलमंडल से रवाना होने वाली 90 फीसद ट्रेनों में एलएचबी कोच ही चल रही है। नई व्यवस्था लागू होते ही एक साथ 30 एलएचबी कोच के मेंटेंनेंस का कार्य एक साथ होगा। एलएचबी कोच का आईओएच मेंटेंनेंस का कार्य हर डेढ़ साल में किया जाता है। जबकि इसके पीओएच के लिए तीन साल की समय सीमा निर्धारित है। समस्तीपुर जंक्शन से सटे सिक लाइन के पास नए वर्कशाप निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने भी इसकी पुष्टि की है।
इसके निर्माण से एक फायदा तो यह होगा कि एलएचबी कोच को मेंटेनेंस के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा। वहीं इस कुछ मेंटेनेंस कारखाने में कई लोगों को रोजगार मिलेगा।