स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आने वाले कुछ महीनों में पटना में कई प्रमुख कार्य किया जाएंगे। इनके पूरा होने के बाद पटना शहर काफी बदला बदला समझ आ जाएगा। फ्लाईओवर रोड गोलंबर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि देखने में काफी खूबसूरत लगे। इन सभी परियोजनाओं को पीपीपी मोड पर पूरा किया जाना है। वहीं पटना में कई नए फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे।
इन फ्लाईओवर और गोलंबर का होगा सौंदर्यीकरण।
बता दें कि चिरैयाटांड़ पुल, आर-ब्लॉक-वीरचंद पुल, अटल पथ-हड़ताली मोड़ के निचले हिस्सों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 10 प्रमुख गोलंबरों का भी सौंदर्यीकरण होगा। इनमें जीपीओ गोलंबर, फ्रेजर रोड गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, रामगुलाम चौक, चिरैयाटांड़ गोलंबर, दिनकर गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, मैकडॉवेल गोलंबर, राजेंद्रनगर गोलंबर शामिल हैं।
दीघा घाट पर बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क।
जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी द्वारा दीघा घाट के पास बायो डाइवर्सिटी पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। इस पार्क में योग एवं नैचुरोपैथी सेंटर भी स्थापित हाेगा। यहां इलाज और रिसर्च की सुविधा होगी। इसके साथ ही बिहार म्यूजियम की छत पर एलईडी डिस्प्ले लगाने और रेलवे स्टेशन एरिया में करीब 66 करोड़ की लागत से दो मंजिला मल्टी मोडल ट्रांसिट हब बनाने का प्रस्ताव है।