भागलपुर के प्रतिष्ठित सुंदरवती महिला कॉलेज बंधन ने फैसला किया है कि खुले बालों में आने वाली छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रमन सिन्हा द्वारा नया ड्रेस कोड जारी किया गया। इसके अलावा कई अन्य नियम भी बनाए गए हैं। ड्रेस कोड से संबंधित नोटिस को प्राचार्य कक्ष के बाहर चिपकाया गया है। कॉलेज कमेटी ने तय किया है कि नए सत्र से छात्राओं को रायल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मौजा, काला जूता और बालों में दो या एक चोटी जबकि सर्दी के मौसम में रायल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहन कर आना होगा। इसके अलावा कॉलेज परिसर में छात्रों द्वारा सेल्फी लेने पर भी मना ही होगी
प्राचार्य ने बताया कि बिना ड्रेस कोड में आने वाली छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ने कहा कि मीडिया में कुछ लोग इस बात को बेवजह तूल दे रहे हैं। यह कमेटी का फैसला है। पत्रकार लोगों को जो लिखना है वह लिखें। छात्राओं को हर हाल में ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। कुछ छात्राओं ने इसका स्वागत किया है वही बहुत सी छात्राएं इसका विरोध कर रही है।
छात्र राजद और एनएसयूआई ने ड्रेस कोड को लागू करने के फैसले को समर्थन तो दी है लेकिन खुले बालों में आने पर लगाए गए प्रतिबंध को तालिबानी फैसला करार दिया है। बहुत सारी छात्राओं का भी कहना है कि ड्रेस कोड से हमें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन चोटी बांधकर आने वाला फैसला तालिबानी है। बता दें कि सुंदरवती महिला कॉलेज भागलपुर का सबसे प्रतिष्ठित महिला कॉलेज है। आसपास के इलाकों की छात्राएं इस में अपना नामांकन हो जाने में गर्व महसूस करती हैं।