आगामी 8 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है। अपने पितरों की मुक्ति के लिए पूरे दुनिया भर से लोग गयाजी में पिंडदान करने आएंगे। हालांकि बिहार के पर्यटन विभाग ने इस बार विशेष व्यवस्था की है जिसके तहत घर बैठे कोई भी व्यक्ति गया में अपने पितरों को पिंडदान कर सकता है। इसके लिए ई पिंडदान का पैकेज तैयार किया है। बस उन्हें पैकेज बुक करना होगा और बिना गयाजी आए उनका पिंड दान करा दिया जाएगा।
इतने रुपए का है पैकेज।
बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने ई पिंडदान के लिए 20425 रुपये का पैकेज तैयार किया है। इसके अलावा इस पैकेज को लेने वालों को 5 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। मसलन ई पिंडदान के लिए कुल 21 500 रुपये का पैकेज लेना होगा। पैकेजे बुक कराने के तुरंत बाद से संबंधित क्षेत्र के पंडा यानी जहां का व्यक्ति जिसने ई पिंडदान बुक कराया है उससे फोन पर संपर्क करेंगे। और ई पिंडदान की तिथि व समय तय कर पिंड दान कराएंगे।
ई पिंडदान की क्रिया एक दिन मेंं संपन्न कराई जाएगी। इस पैकेज के तहत तीन जगहों पर ई पिंडदान के तहत पिंडदान कराया जाएगा। वे तीन जगह विष्णुपद, अक्षयवट, फल्गु नदी हैं। पिंडदान की क्रिया मंत्रोचारण, दान दक्षिणा व पूजा सामग्री व विधि विधान का संपूर्ण वीडियो रिकार्डिंग के साथ डीवीडी व पेन ड्राइव में ई पिंडदान बुक कराने वाले यजमान को दिया जाएगा। यह काम पंडा द्वारा किया जाएगा।
इस तरह से करें बुक।
ई पैकेज बुक करने के लिए http://bstdc.bihar.gov.in/ or http:// pitrapakshagaya.bihar.gov.in/ पर संपर्क विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वे 8544418408 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि इस व्यवस्था से विदेश में रह रहे लोगों और किसी कारणवश गयाजी आने में असमर्थ को काफी सुविधा होगी।