रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी कर खुद को आधुनिक कर रहा है। अब यात्रियों को पहले की तरह रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइन में लगकर जनरल टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले कोई भी यात्री अब अपने मोबाइल से ही जनरल टिकट कटा सकते हैं। इसके लिए यूटीएस ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। पूमरे ने अपने सोशल मीडियो साइट पर इसकी विस्तार से जानकारी दी है। यह एप प्ले स्टोर में मुफ्ट में उपलब्ध है। पूमरे से पहले दूसरे रेलवे जोन में पहले से संचालित किया जा रहा है। खरीदारों की संख्या एप पर अधिक है।
डिजिटल पेमेंट कर खरीद सकते हैं टिकट।
बता दें कि रेलवे के जनरल टिकट बुकिंग के लिए यह एप हिंदी में भी उपलब्ध है। इसके जरिए रेल यात्रा के इच्छुक लोग आसानी से अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद यात्री रेल-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट जैसे विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से पेमेंट कर टिकट खरीद सकते है। जो यात्री रेल-वॉलेट का उपयोग करेंगे, उन्हें रिचार्ज बोनस भी मिलता है।
ये है पूरा प्रोसेस।
1. यूटीएस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
2. इसके लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर व अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा
4. ओटीपी को दर्ज करने के बाद, लॉगइन आईडी-पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजा जायेगा
5. इसके बाद आप लॉगइन कर टिकट बुकिंग व अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।