अब तेजस एक्सप्रेस में टिकट बुक कराने पर आईआरसीटीसी ट्रेन में करेगा आपका बर्थडे सेलिब्रेशन

लखनऊ: आईआरसीटीसी लगातार अपनी बेहतर सुविधाओं और आकर्षक ऑफर से यात्रियों को लुभा रहा है। अभी तक तो आपने अपने घर पर, होटल, बैंक्वेट हॉल या रेस्टोरेंट में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया होगा। लेकिन अब आईआरसीटीसी आपका बर्थडे चलती ट्रेन में सेलिब्रेट करेगा। इसके लिए बस आपको तेजस एक्सप्रेस में टिकट बुक कराना होगा। उसके बाद केक लेकर तेजस एक्सप्रेस के स्टाफ आपकी सीट तक पहुंच जाएंगे। दरअसल टिकट बुक करने वाले पैसेंजर की सारी डिटेल आईआरसीटीसी  के पास होती है। उसी डिटेल से आईआरसीटीसी को बर्थडे की डेट पता चल जाती है और तेजस के स्टाफ आपका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंच जाते हैं।

इसके पहले तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को उनके पीएनआर नंबर के आधार पर लकी ड्रा ऑफर भी उपलब्ध कराए थे जिसके तहत यात्रियों को गिफ्ट दिए गए थे। इसके अलावा आईआरसीटीसी की तरफ से या फिर व्यवस्था की गई है कि। प्लीज आपका टिकट किसी और ने बुक किया है और आईआरसीटीसी के पास आपके बर्थडे डिटेल्स नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप यात्रा के शुरुआत में स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के स्टाफ को अपने बर्थडे के बारे में बता सकते हैं। क्योंकि उन्हें केक का इंतजाम एडवांस में करना होता है।

जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी उनके पास तेजस के स्टाफ बर्थडे केक लेकर पहुंचे तो वे लोग काफी खुश हुवे। ऐसे दृश्य लखनऊ – नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में देखने को मिले। सबसे खास बात यह है कि आईआरसीटीसी इसके लिए आपसे एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेता।