देश में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रोज में तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। अब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्रवेश के लिए यात्रियों को किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री बस एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करेंगे और उसके बाद सिर्फ अपना चेहरा दिखा कर एयरपोर्ट पर प्रवेश कर सकेंगे। सोमवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा इसकी शुरुआत डीजी यात्रा ऐप के माध्यम से की गई है।
सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी एंट्री।
बता दें कि डीजी यात्रा ऐप फेस रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करता है। इसकी मदद से यात्री बिना दस्तावेज के एयरपोर्ट से घरेलू यात्रा कर सकेंगे। सभी चेक-इन प्वाइंट पर यात्री केवल मशीन के समक्ष चेहरा दिखाकर महज तीन सेकंड के अंदर प्रवेश पा सकते हैं। यह सुविधा एयरपोर्ट पर दाखिल होते समय, सुरक्षा जांच क्षेत्र और हवाई जहाज पर बोर्डिंग करते समय मिलेगी। यहां यात्रियों का चेहरा ही उनके दस्तावेज, पहचान पत्र, वैक्सीन का साक्ष्य और बोर्डिंग पास का काम करेगा। यहां मशीन में एयरलाइन से बुक हुई टिकट का भी डाटा होगा, जिसके चलते बिना टिकट के कोई भी अंदर दाखिल नहीं हो सकेगा।
समझिए पूरा प्रोसेस।
एयरपोर्ट पर प्रवेश करते समय यात्री अपना बार कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करेगा।
● वहां गेट पर लगे एफआरएस कैमरे में वह देखेगा जिससे सिस्टम यात्री को प्रवेश की अनुमति देगा।
● फिर गेट यात्री के लिए खुल जाएंगे।
● सिक्योरिटी होल्ड एरिया में यात्री गेट के पास पहुंचेगा।
● उसे वहां लगे कैमरे की तरफ देखना होगा।
● वह उसकी पहचान करेगा और गेट खुल जाएंगे।