अब धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर। सिर्फ ऑनलाइन बुक होंगे टिकट।

डिजिटल इंडिया ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए धीरे-धीरे ऑफलाइन सेवाओं को खत्म किया जाएगा। इसी कड़ी में अब रेलवे स्टेशनों पर बने टिकट बुकिंग रिजर्वेशन काउंटर को धीरे धीरे बंद किया जाएगा। अब पहले की अपेक्षा ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर निर्भर करना होगा। जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करना नहीं जानते उन्हें परेशानी होगी तथा उन्हें इंटरनेट कैफे से टिकट बुक करना पड़ेगा।

इस साल बंद किए जाएंगे 300 काउंटर।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेल देश के सभी टिकट काउंटरों को एक साथ नहीं बंद करने वाली है। इसके लिए विभिन्न फेज में कदम उठाए जाएंगे। बताया गया है कि इस साल रेलवे का लक्ष्य 300 टिकट काउंटर बंद करने का है। आगे ऐसे ही फेज मेनर में देश भर में टिकट काउंटर बंद किए जाएंगे। आने वाले दिनों में इसका सबसे अधिक फायदा आईआरसीटीसी को होगा। क्योंकि वर्तमान में 80 % ऑनलाइन टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक किए जाते हैं। मालूम हो कि रेलवे ने इसके लिए संसदीय कमेटी से सलाह मांगी थी।

एक महीने में बुक कर सकेंगे 24 टिकट।

बता दें कि आईआरसीटीसी ने हाल ही में अपने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने उन यूजर्स के लिए जिनका अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है, के लिए एक महीने में टिकट बुकिंग की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 12 करने का फैसला किया है। इससे उन्हें ज्यादा सफर करने में आसानी होगी। वहीं जिन यूजर्स के IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक है, वे महीने में 12 के बजाए कुल 24 टिकट बुक कर सकते हैं।