अब नवंबर महीने तक चलेगी पटना से यूपी जाने वाली स्पेशल ट्रेन। त्योहारी सीजन में यात्रियों को होगी सुविधा।

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखकर गर्मी की छुट्टियों में कई स्पेशल ट्रेन चलाई थी। इसे अभी तक जारी रखा गया है। वहीं दशहरा दिवाली और छठ को देखते हुए इसके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य संचालित की जा रही 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में 08 फेरे की वृद्धि की गई है।

अब नवंबर महीने तक चलेगी ट्रेन।

गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल दिनांक 11.11.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल दिनांक 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

इन स्टेशनों से गुजरती है यह ट्रेन।

बता दें कि अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।