अब पटना एयरपोर्ट से माल ढुलाई होगा आसान। अक्टूबर तक बन जाएगा मेगा कार्गो टर्मिनल।

राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर करोड़ों की लागत से कई विकासात्मक कार्य किया जा रहे हैं। नया टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, कैट वन लाइटिंग सहित कई काम चल रहे हैं। इसी कड़ी में अब मेगा कार्गो टर्मिनल का निर्माण हो रहा है जिससे माल ढुलाई काफी आसान हो जाएगा। एयरपोर्ट में अब ज्वेलरी या कीमती सामान रखने के लिए व्यवस्था हो रही है।

अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य।

फिलहाल इसका निर्माण अपने अंतिम चरण में है। लगभग 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अक्तूबर के अंत तक यह पूरी तरह तैयार हो जायेगा। यह वर्तमान कार्गो भवन से चार गुना बड़ा होगा। दिसंबर के अंत तक इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा। इसके बाद पटना एयरपोर्टसे हवाई ढुलाई आसान हो जायेगी और सामान के स्टोरेज में सुविधा होगी। इससे हवाई ढुलाई की मात्रा में भी तेजी से वृद्धि होगी।

4 गुना बड़ा बन रहा कार्गो भवन।

बता दें कि वर्तमान कार्गो ब्लॉक का एरिया लगभग 3.5 हजार वर्गफुट है, जबकि नया कार्गो भवन 15 हजार वर्गफुट में बन रहा है। यह दोमंजिला भवन है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बड़ा स्टोरेज हॉल है। यह दो हिस्से एराइवल व डिपार्चर में बंटा है, जिनमें आने वाले और जाने वाले सामान रखे जायेंगे। स्टोरेज एरिया में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां गहना व कीमती सामान को रखा जायेगा। साथ ही स्टोरेज एरिया में ही एक कोल्ड स्टोर भी बनेगा, जहां फल, सब्जियों और गर्मी से खराब होने वाले सामान को रखा जायेगा।

नोट – तस्वीर सांकेतिक है।