पटना से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को तेजस ट्रेन के कोच के साथ चलाया जाएगा। रेलवे ने आगामी 1 सितंबर से इसे चलाने की योजना बनाई है। तीसरी राजधानी एक्सप्रेस है जिसमें तेजस ट्रेन के डब्बे लगाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि किराए में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार इससे सफर करने वालों को अब तेजस की सुविधाएं बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिये उपलब्ध होंगी। भारतीय रेलवे ने 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रेक को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस रेक में बदलने का फैसला लिया है। बता दें कि मेट्रो और हवाई जहाज में सफर करने के दौरान मिलने वाली कई सुविधाएं इसमें भी दी जानेवाली है।
इस ट्रेन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके गेट मेट्रो की तरह खुद से खुलेंगे तथा जब तक सारे गेट बंद नहीं हो जाते तब तक यह ट्रेन स्टेशन से नहीं खुलेगी। सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस तरह यात्री सुरक्षित होकर अपनी यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन के प्रत्येक कोच में दो एलईडी डिस्पले लगा होगा जो यात्रा से संबंधित तमाम जानकारी देगा। यानी अगला स्टेशन कौन सा है, उसकी दूरी अभी कितनी है, ट्रेन की स्पीड, अगर ट्रेन के लेट होने की सूचना भी एलईडी डिस्प्ले पर दी जाएगी।
अन्य सुविधाओं की बात करें तो अत्याधुनिक प्रणाली से बने शौचालय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। वहीं तेजस रैक की बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है। यह यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देता है। इसके अलावा सभी यात्रियों के लिए व्यक्तिगत रूप से चार्जिंग पॉइंट होगा। अन्य सुरक्षा से संबंधित उपायों की बात करें तो फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्शन सिस्टम होगा। बता दें कि इन एक के कोचों का निर्माण रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में हुआ है।
इस ट्रेन को 1 सितंबर से शुरू करने की योजना है। यह ट्रेन शाम 7:15 पर राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने के बाद 7:25 पत पटना जंक्शन पहुंचेगी। पटना से खुलने के बाद यह ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल होते हुए दिल्ली तक जाएगी। किराए की बात करें तो AC 3 Tier का किराया 2110 रुपया, AC-2 का किराया 2995 रुपया तो फर्स्ट क्लास यानि AC-1 का किराया 3660 है। यह ट्रेन 12 घंटे 5 मिनट में पटना से नई दिल्ली पहुंचेगी।