अब पटना शहर से उत्तर बिहार जाना हुआ आसान। अटल पथ फेज- दो पूरी तरह बनकर तैयार। इस दिन होगा लोकार्पण।

राजधानी पटना की उत्तर बिहार से लगातार कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। हाल ही में गांधी सेतु का पूर्वी लेन भी बनकर तैयार हुआ है जिससे उत्तर बिहार जाने में सुविधा हो रही है। इसके अलावा अब अटल पथ फेज- 2 कभी निर्माण पूरा हो गया है। इसके बनने से अब पटना शहर के बीचो-बीच से दीघा सेतु तक पहुंचना आसान हो गया है। वहां से उत्तर बिहार आसानी से पहुंचा जा सकता है।

गंगा पथ से भी है कनेक्टिविटी।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अटल पथ के पहले चरण में आर ब्‍लॉक से दीघा तक सड़क बनी है, उसका लोकार्पण 15 जनवरी 2021 को हो चुका है। इसके दूसरे चरण में दीघा से गंगा पथ तक का निर्माण कराया गया है। 70 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क के बन जाने से अटल पथ से गंगा पथ होते हुए जेपी सेतु पार कर सकेंगे। इस सड़क को बनाने में दानापुर-अशोक राजपथ के ऊपर आरओबी का निर्माण हुआ है। इसके लिए एफसीआई के गोदाम की कुछ भूमि को अधिग़ृहित किया गया। लगभग 1.30 किमी लंबी 4 लेन सड़क का निर्माण कर इसे जेपी गंगा पथ के दीघा छोर पर रोटरी से जोड़ दिया गया है।

उत्तर बिहार जाना हुआ आसान।

बता दें कि इस सड़क के बन जाने से नेहरू पथ(बेली रोड) से सीघे गंगा पथ आया-जाया जा सकता है। दीघा रोटरी के पास पहुंच कर जेपी सेतु से उत्‍तर बिहार आना-जाना सुगम हो जाएगा। इसके अतिरिक्‍त बेली रोड से पीएमसीएच जेपी गंगा पथ से होते हुए आना-जाना भी सुगम हो जाएगा। आगामी 24 जून को सीएम नीतीश इसका लोकार्पण करेंगे।