भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए क्रिकेटरों की मैच फीस भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर कर दी। बीसीसीआई का यह फैसला महिला और पुरुष में भेदभाव को खत्म करते हुए उन्हें बराबरी का एहसास दिलाने वाला है। बीसीसीआई ने कहा कि अब से महिला और पुरुष को बराबर मैच फीस मिलेगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है।
इतनी मिलेगी मैच फीस।
बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि अब महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों को अब हर टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलेंगे। एक वनडे खेलने के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिलेंगे।
जय शाह ने कहा कि, मुझे यह बताते हर्ष हो रहा कि बीसीसीआई ने भेदभाव को दूर करने के लिए पहला कदम उठाया है। हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू कर रहे हैं।
बता दें कि अभी महिला क्रिकेटर को किसी एक वनडे या टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए 1 लाख रुपये मिलते हैं। जबकि एक टेस्ट मैच के लिए 4 लाख की फीस मिलती है। (एक लाख रुपये प्रति दिन)। बीसीसीआई के ऐलान के बाद अब महिला टीम को पुरुष टीम जितनी ही मैच फीस मिलेगी।