अब सभी कंपनियों को रखना होगा 30 दिन का रिचार्ज प्लान। TRAI ने जारी किया निर्देश।

कुछ साल पहले तक सभी रिचार्ज प्लान 30 दिन के होते थे। बाद में टेलीकॉम कंपनियों ने इसे घटाकर 28 दिन कर दिया। इसका नुकसान या होता है कि अब ग्राहकों को साल में 12 की बजाय 13 बार चार्ज करना पड़ता है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के बजाय 30 दिन का रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी कंपनी को अपने रिचार्ज प्लान में 30 दिन की वैधता वाला एक प्लान अवश्य रखना होगा।

कंपनियों के लिए याद है यह निर्देश।

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 30 दिनों की वैलिडिटी वाले कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर लाना ही होगा। इसके अलावा कंपनियों को नोटिफिकेशन की तारीख से 60 दिनों के अंदर नियमों के आदेश का पालन करने को कहा गया है।

बता दें 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ अब टेलीकॉम कंपनियों को एक ऐसा प्लान भी अपने पास रखना होगा जिसपर हर महीने एक ही तारीख को रिचार्ज कराया जा सके। TRAI ने आगे बताया की अगर एक महीने में रिन्यू की तारीख उपलब्ध नहीं है, तो प्लान रिन्यू की तारीख महीने की आखिरी तारीख होगी।