भारतीय रेल लगातार अपनी सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। इसके लिए कई आधुनिक मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। अब यात्रियों को सामान्य टिकट खरीदने के लिए काउंटर के पास लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अब वे खुद से एटीएम मशीन की तरह अपना टिकट प्रिंट करके निकाल सकते हैं। इसके लिए समस्तीपुर मंडल के साथ स्टेशनों पर 22 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इसके लिए यात्रियों को काउंटर से एक स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। फिर वे इस स्मार्ट कार्ड की मदद से अपने गंतव्य स्थान का टिकट खुद ही प्रिंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं है स्मार्ट कार्ड से टिकट खरीदने पर यात्रियों को 3 परसेंट बोनस भी दिया जा रहा है।
सबसे पहले यात्रियों को रेलवे के काउंटर से एक स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। उसके बाद वे अपने बजट के अनुसार उसमें रिचार्ज करवा सकते हैं। फिर इस कार्ड की मदद से वे अपना साधारण टिकट बुक कर सकते हैं। कम दूरी और खासकर अक्सर यात्रा करने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी। उन्हें हर दिन कतार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
इसके लिए स्मार्ट कार्ड को वेंडिंग मशीन में निर्धारित जगह पर लगाना होगा और उसे वहां से तब तक नहीं हटाना है जब तक टिकट प्रिंट ना हो जाए। एटीएम मशीन की तरह ही अपने डिटेल्स भरकर आप टिकट प्रिंट कर सकते हैं। मशीन के टचस्क्रीन को उंगलियों से टच करके इस्तेमाल करना है पेन और नुकीली चीजों का उपयोग ना करें। किसी तरह की परेशानी होने पर बुकिंग सुपरवाइजर से संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, बेतिया, मोतिहारी, रक्सौल, सहरसा तथा नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर यह मशीन लगाए गए हैं। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने कहा कि, मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट लेने के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाया जा रहा है। ATVM से टिकट लेने के लिए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेना होगा जिसके रिचार्ज पर 3% बोनस भी मिलेगा।