अब स्टेशन के बाहर भी खुल सकेगा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर। यात्री टिकट सुविधा केंद्र(YTSK ) का लाइसेंस लेने के लिए ऐसे करें आवेदन।

अक्सर हम रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट खरीदने जाते हैं तो वहां पर लोगों की लंबी लाइन दिखती है। काफी देर इंतजार के बाद हमें रिजर्वेशन काउंटर से टिकट मिल पाता है। लेकिन अब यात्रियों को इस समस्या से ज्यादा दो-चार नहीं होना पड़ेगा। अब रेलवे ने रेलवे स्टेशन के बाहर यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके) खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अब रेलवे स्टेशन के बाहर सामान्य टिकट के साथ-साथ आरक्षित टिकट बेचने के लिए भी प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा संचालित यात्री सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के भी 38 स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है। इन स्टेशनों पर अब पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम( पीआरएस) के साथ अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम( यूटीएस) स्टेशन परिसर के बाहर भी संचालित किया जा सकेगा। इसके तहत टिकट काटने वाले अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाएगा। आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी डीआरएम कार्यालय में बंद लिफ़ाफ़े में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। नियम और शर्तों की ज्यादा जानकारी रेलवे की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

बता दें कि पहले भी रेलवे स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर खोलने की अनुमति थी लेकिन वहां पर सिर्फ सामान्य यानी कि जनरल टिकट ही मिल पाता था। समस्तीपुर मंडल के जीना स्टेशनों के बाहर यह सुविधा मिलने वाली है उनमें समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, हसनपुर रोड, सुपौल, जयनगर, झंझारपुर, दौराम मधेपुरा, सलोना सहरसा, बिरौल, राजनगर, सिमरी बख्तियारपुर, मुरलीगंज, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट, ढेंग, सीतामढ़ी, कमतौल, बैरगनिया, जनकपुर रोड, बाजपट्टी, रक्सौल, मोतीपुर, मेहसरी , चकिया, घोड़ासहन, बेतिया, सगोली, मझौलिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, चनपटिया, हरिनगर और बगहा स्टेशन शामिल है।