जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने अरवल जिले के कुर्था पहुंचे थे। इसी दौरान पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। उनकी मौजूदगी में उनके सामने जमकर लात घूंसे चले। पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। श्री कुशवाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बाहर आने लगे तो गेट पर ही जमकर मारपीट हो गई।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा इस वक्त बिहार के सभी जिलों के दौरे पर निकले हैं। अभी पटना में जब आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत हुआ तो उस दौरान वे राजधानी पटना में मौजूद नहीं थे। जिस कारण जदयू में मतभेद होने जैसी खबरें भी बाहर निकल कर आईं। कल गुरुवार को कुशवाहा औरंगाबाद में मौजूद थे। वहां उन्होंने मीडिया को बताया कि वह बिहार के गांव-गांव में घूमकर गरीबों के घर जा रहे हैं। नीतीश कुमार गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं। मैं गांव गांव घूम कर यह निरीक्षण कर रहा हूं कि इन योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है या नहीं।