अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर रोड को गंगा पथ से जोड़ा जाएगा। जानिए कब तक हो जाएगा काम पूरा।

पटना के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। अशोक राजपथ पर होने वाले ट्रैफिक को कम करने के लिए वहां डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। इसी के साथ अब जानकारी मिली है कि राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर रोड को लोकनायक गंगा पथ से जोड़ा जाएगा। करगिल चौक से साइंस कॉलेज तक 2200 मीटर लंबे डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए मिट्टी जांच शुरू हो गई है। पुल निर्माण निगम के द्वारा चुनी गई एजेंसी करगिल चौक से बीएन कॉलेज के बीच मिट्टी की जांच कर रही है। इसी तरह साइंस कॉलेज तक मिट्टी की जांच की जाएगी।

बता दें कि इसके निर्माण पर 370 करोड़ रुपए की लागत आनी है। इसे अगले 3 साल में बन जाने की उम्मीद है। पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के द्वारा इसी महीने के अंत तक इसका शिलान्यास किया जा सकता है।एजेंसी को लेटर ऑफ अवार्ड दिया गया है। एजेंसी की तरफ से डिजायन तैयार हो जाने के बाद फाइनल वर्क ऑडर दिया जाएगा।

गांधी मैदान से पटना सिटी और दीदारगंज की ओर जाने वाले लोग गंगा पथ पर सीधे पहुंच सकेंगे। दूसरी ओर पटना सिटी की तरह से आने वाले लोग एलिवेटेड रोड से गांधी मैदान पहुंचेंगे। इस तरह पटना सिटी से अशोक राजपथ तक लगने वाली जाम से लोगो को निजात मिलेगी।

जानकारी के अनुसार डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए पीएमसीएच, यंग ब्याज क्लब, खुदा बक्श लाइब्रेरी से एनओसी मिल गयी है। जल्द ही पटना विश्वविद्यालय से भी एनओसी मिलने की उम्मीद है। खुदा बख्श लाइब्रेरी के ऐतिहासिक कर्जन रीडिंग रूम को टूटने से बचाने के लिए एलिवेटेड रोड के डिजाइन में बदलाव किया गया है। एलिवेटेड रोड की शुरुआत करगिल चौक के उत्तर ऑटो स्टैंड से होगी । यहां से एनआईटी मोड़ की ओर जाने वाले दूसरे तल से जाएंगे। उधर से आने वाले पहले तल से आएंगे। पहले तल वाली सड़क बीएन कॉलेज के पास उतरेगी। वहीं पीएमसीएच के पास मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना है जिसे एलिवेटेड रोड से डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया जाएगा।