आगामी 5 और 6 सितंबर को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पांच दिवसीय पूर्वानुमान जारी कर यह आशंका जताई है। आने वाले एक-दो दिनों में, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान गोपालगंज, औरंगाबाद ,रोहतास, बक्सर, भोजपुर भभुआ, अरवल, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पटना, गया, नवादा, बेगूसराय लखीसराय जहानाबाद, भागलपुर, बांका जमुई और खगड़िया के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, शिवपुरी, सिद्धि, गया, मालदा से गुजरते हुए मणिपुर की तरफ जा रही है। बता दें कि कल भी प्रदेश के उत्तर – पूर्व, उत्तर – पश्चिमी और दक्षिणी भाग के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। कल अधिकतम तापमान औरंगाबाद जिले का 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान रोहतास जिले के डेहरी का 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
देश में सबसे अधिक बारिश त्रिवेणी (पश्चिमी चंपारण) में दर्ज की गई। यहां पर कुल 83 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं सुपौल के बीरपुर में 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
तत्कालिक मौसम सूचना की बात करें तो आने वाले कुछ घंटों में, गया, जहानाबाद, नवादा और पूर्णिया जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है। ऐसे मौसम को देखते हुए आज ने लोगों से बारिश के दौरान खुले में निकलने से परहेज करने को कहा है। बिजली चमकने के दौरान किसी बिजली के खंभे या लंबे पेड़ों से दूर रहें। गौरतलब हो कि कल ही बक्सर में वज्रपात की वजह से दो व्यक्तियों की जान चली गई।