आज लगभग हर व्यक्ति बैंक के वित्तीय सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का दौर भी आ चुका है। एक बहुत बड़ी संख्या भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर रही है। लेकिन आज के इस दौर में भी चेक का उतना ही महत्व है। आप पूछेंगे कैसे? तो हम बताते हैं कि अगर आप भी कभी इंश्योरेंस या म्यूचुअल फंड खरीदते हैं या फिर कहीं से आपको पेमेंट लेना होता है। तो अक्सर आपसे कैंसिल चेक मांगे जाते हैं।
आपको बता दें कि कैंसिल चेक करने ये साबित करने के लिए मांगा जाता है कि आपका उस बैंक में खाता है। आपने किसी फोन में अपना अकाउंट नंबर तो भर दिया होता है लेकिन यह आपका अकाउंट नंबर उस फलाने बैंक में है और आपका ही है इस को साबित करने के लिए। कैंसल्ड चेक पर आपके बैंक का नाम, उसका आईएफएससी कोड, बैंक का नाम और पता और आपका अकाउंट नंबर दर्ज होता है। इससे यह सुनिश्चित हो पाता है कि आपका फलाने बैंक में खाता है।
अब आपको बता रहे हैं चेक को कैंसल्ड करने का सही तरीका। कैंसिल करने के लिए चेक पर दो समानांतर रेखाएं खींचनी होती है। फिर उसके बीच में कैपिटल लेटर में (CANCELLED) कैंसल्ड लिखना होता है।
कैंसल्ड चेक से आप पैसे नहीं निकाल सकते। साथी चेक को कैंसिल करने के लिए सिर्फ दो रंगों की स्याही का उपयोग किया जाता है, काला और नीला। केवल दो समानांतर रेखाएं खींचने से चेक कैंसिल नहीं हो जाता उसके बीच में कैंसल्ड लिखना होता है।