आज भी बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट। जानिए मौसम का पूर्वानुमान।

पूरे प्रदेश में अधिकांश जगहों पर आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। बुधवार को शाम कई जिलों में बारिश हुई। हालांकि दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक सीमांचल, उत्तरी बिहार और राज्य के दक्षिणी एवं पश्चिमी हिस्सों में अच्छी बरसात होने की संभावना है।

इन जिलों में हैं बारिश के आसार।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को अररिया, किशनगंज, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, सुपौल, शिवहर और सीतामढ़ी में अगले 24 घंटे के भीतर वज्रपात के साथ तेज बारिश के आसार हैं। गुरुवार को प्रदेश के दो जिले पूर्वी चंपारण व किशनगंज जिले में भारी वर्षा के आसार हैं। राजधानी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात व मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं।

पटना समेत प्रदेश के मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, गया, नवादा, बांका, जमुई, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद जिले के एक या दो स्थानों पर बुधवार को झमाझम वर्षा ने मौसम को अनुकूल बना दिया है। मानसून की सक्रियता बने होने से लोगों को राहत मिली है।