आज से चलने लगी बिहार से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस और कुछ पैसेंजर ट्रेनें। स्टेशनों पर बड़ी हलचल।

पिछले तीन-चार दिनों से अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शन की वजह से बिहार से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था। आंदोलन थमने के बाद धीरे-धीरे इसे शुरू किया जा रहा है। आज से बिहार से गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो चुकी है वहीं कुछ पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है। हालांकि रैक की कम उपलब्धता के कारण अभी सभी पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चलाया जाएगा।

इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन।

बता दें कि श्रमजीवी, अर्चना, दानापुर-सिकंदराबाद, पटना-कोटा, पटना-शालिमार, पटना-रांची जनशताब्दी, पटना-एलटीटीइ, सहरसा-पाटलिपुत्र, वैशाली, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, पटना-हावड़ा जनशताब्दी, चंपारण सत्याग्रह, पवन एक्सप्रेस, महाबोधि, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति सहित अन्य रेल खंडों पर 58 ट्रेनें चलीं। राजेंद्रनगर टर्मिनल से राजधानी व संपू्र्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलीं।

स्टेशनों पर बढ़ी हलचल।

मंगलवार को दानापुर रेल मंडल से सबसे अधिक 24, समस्तीपुर रेल मंडल से 14, धनबाद रेल मंडल से 13, सोनपुर रेल मंडल से पांच व डीडीयू रेल मंडल से दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हुआ। ट्रेनों के चलने से पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व पाटलिपुत्र जंक्शन पर हलचल बढ़ गयी है। राजगीर से चलकर
दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ दिखी।

कल से शुरू हो जाएगा सवारी गाड़ी का परिचालन।

धरना प्रदर्शन की वजह से बंद पड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन बुधवार से शुरू किया जा रहा है। पटना- गया, पटना- मोकामा, पटना- झाझा, पटना- डीडीयू
रेल खंडों पर सवारी गाड़ी का परिचालन आज बुधवार से शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में स्पेशल सवारी गाड़ियों का परिचालन होगा शेष गाड़ियों का परिचालन गुरुवार से होगा।