रेलवे ने छपरा, सिवान और गोपालगंज के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा थावे- मसरख रेलखंड से होकर गुजरने वाली गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सप्ताह के 7 दिन चलाने का फैसला लिया गया है। गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का संचालन 14 अगस्त से रोजाना होगा। जिससे छपरा, सिवान गोपालगंज के यात्रियों को पटना जाने में सहूलियत मिलेगी। अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन ही चल रही है।
तीनों जिलों से पटना आने के लिए एकमात्र ट्रेन।
गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र तक जाने वाली 15080 अप एवं 15079 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह के मंगलवार और शनिवार को नहीं हो रहा था। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सिवान गोपालगंज सहित सारण जिले से होकर गुजरने वाली पटना के लिए यह एकमात्र ट्रेन है। सप्ताह में दो दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होने से लोगों को निजी बस या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था से राजधानी पटना तथा गोरखपुर की यात्रा करनी पड़ती थी।
रेलवे और यात्रियों दोनों को फायदा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अब प्रतिदिन उक्त ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है ।उक्त ट्रेन का परिचालन नियमित होने से रेलवे को प्रतिदिन लाखों का राजस्व प्राप्त होगा। साथ ही यात्रियों को भी इससे सहूलियत मिलेगी। गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोरखपुर से रात्रि के 3:35 पर खुलकर दोपहर के 12:53 पर पटना पाटलिपुत्र पहुंचती है।