बिहार में भारतमाला परियोजना के तहत कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो रहा है। सामान्य सड़कों के अलावा कई एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना पर भी काम चल रहा है। कुछ परियोजना अपने तय समय से चल रही है वहीं कई परियोजनाओं के निर्माण में विलंब हो रहा है। औरंगाबाद जिले के आमस से दरभंगा तक बनने वाले एक्सप्रेसवे के निर्माण में जमीन मुआवजा के भुगतान के कारण विलंब होने की उम्मीद है।
जहानाबाद जिले में मुआवजा भुगतान में हो रही देरी।
बता दें कि फिलहाल पटना और जहानाबाद जिले में अधिगृहीत भूमि के मुआवजा के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। पटना जिला में मुआवजे की राशि करीब 123.24 करोड़ रुपये है। इसमें से 21 अक्तूबर, 2022 तक करीब 22.15 करोड रुपये का भुगतान हो चुका है.। वही जहानाबाद जिले में 195.69 करोड़ रुपये का भुगतान होना था। इसमें से 21 अक्टूबर 2022 तक करीब 12.14 करोड रुपये का भुगतान किया गया है।
7 जिलों को जोड़ेगी यह सड़क।
इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार पैकेज में करीब 199 किमी लंबाई मे करीब 6927 करोड रुपये की लागत से होगा। यह सडक गोपालगंज-किशनगंज एनएच को स्वर्णिम चतुर्भुज मोहनिया-डोभी एनएच से जोड़ेगा। साथ ही झारखंड बार्डर से नेपाल बॉर्डर को जोड़ेगा।
औरंगाबाद से गया, जहानाबाद, पटना होते यह सड़क 7 जिलों को जोड़ेगी।
Recent Comments