आरा शहर स्थित दानापुर रेल मंडल के पटना- मुगलसराय खंड पर पूर्वी रेलवे गुमटी के पास नए रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन हो चुका है। शनिवार 28 अगस्त को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी उद्घाटन की। आरा में कार्यक्रम के उद्घाटन स्थल पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मौजूद रहे।
बता दें कि आरा शहर के लिए इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण काफी जरूरी था। इससे आसपास के 180 पंचायत के लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले ट्रेनों के आवागमन के कारण रेलवे गुमटी बंद हो जाता था। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। रेलवे फाटक बंद हो जाने के कारण मरीजों, एंबुलेंस जैसे आपातकालीन सेवाओं और काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी।
जानकारी के अनुसार इसका शिलान्यास 2017 में हुआ था और 18 महीने में से पूरा हो जाना था। लेकिन इसे बनाने में लगभग 4 साल का वक्त लग गया। कुल 1.6 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण लगभग 97 करोड रुपए में हुआ है। रतन के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि आरा से पटना, बक्सर, सासाराम एवं मोहनिया के बीच यातायात सुगम हो जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की जानकारी दी। बिहार में 1 लाख करोड़ रु. से अधिक राशि की लागत से कुल 90 परियोजनाओं पर काम शुरु है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध है।
हालांकि उद्घाटन समारोह के पोस्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर गायब होने से जदयू कार्यकर्ता काफी नाराज दिखे।