इन दिनों अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेस में दिख रही हैं। वह कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। बता दें कि वह कोई मैच खेलने की तैयारी नहीं कर रही बल्कि अपनी अगली मूवी “चकदा एक्सप्रेस” की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के दौरान कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
झूलन गोस्वामी की बायोपिक में कर रही काम।
आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बॉलर झूलन गोस्वामी पर एक बायोपिक फिल्म बन रही है। झूलन गोस्वामी पश्चिम बंगाल के चकदा की रहने वाली हैं। उन्हें चकदा एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। समाचार वेबसाइट ईटाइम्स की खबर की मानें तो एक्ट्रेस ने सोमवार देर शाम इडेन गार्डन में एंट्री कर फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को शूट किया।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं झूलन गोस्वामी।
झूलन गोस्वामी भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की और देश में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श हैं। 2018 में, उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट जारी किया गया था। झूलन गोस्वामी के नाम एक अंतरराष्ट्रीय करियर में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है। वहीं अनुष्का शर्मा अपनी इस फिल्म के साथ 4 साल के बाद कमबैक कर रही हैं।
Recent Comments