बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के कई प्रयास चल रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश के पर्यटन विभाग ने फैसला लिया है कि बिहार से खुलने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों पर बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दर्शाया जाएगा।ट्रेन का बाहरी हिस्सा पर्यटकीय स्थलों के रंग-रोगन में डूबा रहेगा। पूर्व मध्य रेल की तीन ट्रेनों के विनाईल रैपिंग की कवायद पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है। कोशिश है कि तीनों ट्रेन देश के जिन-जिन स्टेशनों से गुजरे, वहां के लोग इन जानकारियों से अवगत हो सकें। इस पहल का मकसद से बिहार में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाना है।
इन तीन ट्रेनों पर होगी विनाइल रैपिंग।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद और 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का चयन विनाईल रैपिंग के लिए किया गया है। तीनों ट्रेनों के बाहरी हिस्से में बिहार के पर्यटन स्थलों को रंग-रोगन व पेंटिंग के माध्यम से बताया जाएगा। रंग-रोगन के लिए पर्यटन विभाग ने पूर्व मध्य रेल प्रशासन से वेनाईल रैपिंग का करार कर लिया है। अब एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है ताकि ट्रेनों की वेनाईल रैपिंग की जा सके। वेनाईल रैपिंग में बिहार के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी रहेगी। राजगीर, बोधगया, वैशाली, बाल्मीकिनगर, जमुई, बांका सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों की जानकारी ट्रेन की बोगियों पर रहेगी।
एयरपोर्ट पर भी किया जाएगा प्रचार-प्रसार।
पर्यटन विभाग द्वारा पटना एयरपोर्ट पर भी पर्यटकों को जानकारी देने के लिए विशेष होर्डिंग-बैनर लगाने का निर्णय लिया गया है। पटना एयरपोर्ट पर 29 बैनर लगाए जाएंगे। इसके तहत एयरलाइंस के काउंटर के अलावा प्रवेश द्वार संख्या के समीप एक-एक, सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में तीन बड़ा व छोटा चार, बाहरी प्रस्थान क्षेत्र के समीप एक, प्रस्थान क्षेत्र के समीप दो, प्रवेश हॉल के समीप नौ, बाहरी प्रवेश द्वार के समीप सात और पार्किंग एरिया में एक बैनर लगाया जाएगा।