इस दिन सिर्फ ₹75 में किसी भी महंगे से महंगे मल्टीप्लेक्स में देखें मूवी। भारत में मनाया जाएगा नेशनल सिनेमा डे।

अमेरिका ने 3 दिसंबर को पहली बार नेशनल सिनेमा डे मनाया। इस दिन टिकटों की कीमत 3$ रखी गई थी। पूरे देश में इस दिन 24.3 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ। भारत में भी इसी तर्ज पर 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा जहां आप सिर्फ ₹75 में किसी भी महंगे से महंगे मल्टीप्लेक्स में मूवी देख सकेंगे। इसका मकसद उन परिवारों को मल्टीप्लेक्स तक लाना है जो कभी बड़े मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने नहीं गए।

कोविड के दौरान सिनेमा घर लगभग डेढ़ साल तक बंद रहे थे। 16 सितंबर 2021 को जब वो अनलॉक हुये थे तो सिनेमा मालिकों ने राहत की सांस ली थी। इसलिए दर्शकों को धन्यवाद करते हुये इस साल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया नेशनल सिनेमा डे मना रही है। एमएआई ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सभी उम्र के दर्शकों को एक-साथ फिल्म देखने का आनंद मिलेगा। यह दिन सिनेमाघरों के सफलतापूर्वक फिर से शुरू होने का जश्न भी मनाता है। इसे मुमकिन बनाने वाले दर्शकों का शुक्रिया। यह उन दर्शकों के लिए एक इनविटेशन है, जिन्होंने अभी तक अपने पास के सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देखी है।

4000 मल्टीप्लेक्स में सिर्फ ₹75 में देख सकेंगे सिनेमा।

रिपोर्ट के मुताबिक पूरे पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपये का टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सभी उम्र के दर्शकों को एक-साथ फिल्म देखने का आनंद मिलेगा।