इसी साल जीएसटी कानूनों में बदलाव के बाद कई तरह की चीजों पर जीएसटी लगाई गई है। दही आटे सहित खाने की कई चीजों पर जीएसटी का लोग विरोध कर रहे हैं। वहीं ताजा मामला आगरा रेलवे स्टेशन से आया है जहां दो व्यक्तियों को पेशाब करने पर 12% जीएसटी लिया गया। दोनों व्यक्तियों से पेशाब करने के बदले 112 -₹112 वसूले गए। जिसके बाद उनके द्वारा विरोध जताया गया।
ये है पूरा मामला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो ब्रिटिश नागरिक आगरा घूमने दिल्ली से गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए आगरा कैंट पहुंचे। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गाइड आईसी श्रीवास्तव ने उन्हें स्टेशन पर रिसीव किया। इस दौरान दोनों सैलानियों ने वॉशरूम जाने की इच्छा जताई।
आईसी श्रीवास्तव उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद एक्जिक्यूटिव लाउंज ले गए। पांच मिनट के बाद जब वो वॉशरूम से वापस आए तो उन्हें बताया गया कि उन्हें प्रति व्यक्ति 100 रुपये प्लस 12 रुपये जीएसटी यानी कुल 112 रुपये देने होंगे। लाउंज के बाहर बैठे कर्मचारी ने उनसे दो आदमी के 224 रुपये मांगे। इसपर गाइड ने आपत्ति जताई लेकिन वो कर्मचारी नहीं माना जिसके बाद गाइड ने 224 रुपये अपनी तरफ से भुगतान किया।
आईआरसीटीसी ने दी ये सफाई।
मामला लाउंज प्रबंधक तक पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी की कोई गलती नहीं है। यह लाउंज एग्जीक्यूटिव है। एग्जीक्यूटिव लाउंज में रुकने के लिए मिनिमम शुल्क 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 112 रुपये देना अनिवार्य है। आईआरसीटीसी के स्थानीय प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार के मुताबिक एग्जिक्यूटिव लाउंज में दो घंटे बिताने का चार्ज प्रति व्यक्ति 200 रुपये है। उन्होंने कहा कि सैलानियों ने वहां कुछ समय बिताया होगा इसलिए उन्हें चार्ज देना पड़ा।