इस वजह से रुका हुआ था निर्माण कार्य। जल्द शुरू होगा काम। बनने हैं इतने सारे ग्रामीण सड़क और पुल

प्रदेश में बाढ़ की वजह से निर्माण कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हुई है। कई सारी योजनाओं को मार्च 2022 तक पूरा होना था जिस में बाढ़ की वजह से देरी हो रही है। अब जब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है तो इन निर्माण कार्यों के जल्द ही शुरू होने की संभावना है। बता दें कि बिहार में 778 ग्रामीण सड़कों और 315 पुलों का निर्माण 31 मार्च, 2022 तक पूरा होना है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरा होने वाले इन सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया है। अब जिन कार्य परियोजना को 31 मार्च 2022 तक पूरा नहीं किया जा सकेगा उनको राज्य सरकार के द्वारा खुद फंड से पूरा करना होगा। बता दें कि अभी वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार की 60 फ़ीसदी और राज्य सरकार के 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी होती है।इन सभी परियोजनाओं को बनाने की स्वीकृति दिसंबर 2020 में केंद्र सरकार ने दे दी थी।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले चरण में
510 सड़क और 309 पुलों को बनाने की योजना थी।
वहीं दूसरे चरण में 268 सड़क और छह पुलों को बनाने की मंजूरी दी गयी। अब जल्दी तीसरे चरण की तैयारी की जा रही है जिसके तहत 2025 तक कुल 6162.50 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़क बनाने सहित उनके चौड़ीकरण का लक्ष्य रखा गया है।