ईशान किशन एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं जो घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. वह 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान थे।
आईपीएल में अबतक दूसरे सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 2022 के सीजन में 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा लेकिन अभी भी युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी है उन्हे 2015 में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 16 करोड़ में खरीदा था।
इसी बीच ईशान की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी एक अलग ही अंदाज में बधाई दी है. अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ईशान की फोटोज शेयर कर उन पर जमकर प्यार लुटाया. अदिति ने इंस्टा स्टोरी पर ईशान की दो फोटो शेयर कीं.
अदिति ने ईशान की एक फोटो शेयर करते हुए उसके साथ दिल और भावुक होने वाली इमोजी भी लगाई. इसके जरिए उन्होंने अपना प्यार लुटाया है. दूसरी फोटो में ईशान किशन की मैच में बैटिंग करते हुए फोटो भी शेयर की.
अदिति 2019 में ईशान की IPL टीम मुंबई इंडियंस को एक मैच में चीयर करने आई थीं, तभी से दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कन्फर्म नहीं किया. मगर अदिति ईशान की हर एक शानदार पारी के बाद उनकी तस्वीर और पोस्ट शेयर करती हैं.
24 साल के ईशान किशन को अक्सर 25 साल की मॉडल अदिति हुंडिया के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है. अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट और 2018 में Miss Supranational India भी रह चुकी हैं.
अदिति पिछले कुछ सालों में म्यूजिक वीडियो के अलावा कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. जब आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. तब MI ने ईशान को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट पर अदिति ने कमेंट किया था, ‘प्राउड एंड हैप्पी.’
Recent Comments