धीरे-धीरे अब ट्रेनों का परिचालन फिर से बाहर किया जा रहा है। हालांकि रैक की कमी एवं दूसरी वजहों से अभी भी कुछ ट्रेनें रद्द चल रही है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरो से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। इसमें 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट, 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस, 14018 आनंदविहार- रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं।
बता दें कि अग्नीपथ योजना के विरोध में भड़के हिंसक आंदोलन की वजह से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था।धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद ट्रेन के परिचालन को फिर से शुरू कर दिया गया है। वही, कई ट्रेनें अभी भी रद्द है। जिससे लंबी दूरी की सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन शुरू।
वही, उत्तर बिहार से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, वैशाली समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें का परिचालन किया जा रहा है।