जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार ऋषभ पंत का नाम जोड़कर उर्वशी रौतेला को ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर बाल कटवा दी हुई अपनी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने बताया कि ऐसा ईरान में हिजाब का विरोध कर रही महिलाओं और उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के समर्थन में बाल कटवाए हैं।
उर्वशी रौतेला ने कही ये बात।
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ईरानी महिलाओं और उन लड़कियों के सपोर्ट में अपने बाल कटवा रही हूं जिनकी ईरानी मोरल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद माशा अमीनी के निधन के किए जा रहे प्रोटेस्ट में हत्या कर दी गई। और उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी के लिए। महिलाओं का सम्मान कीजिए, यह महिलाओं के आंदोलन का एक वैश्विक प्रतीक है।
बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें। जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं। इधर कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस कदम को ऋषभ पंत से जोड़कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।