अपनी अतरंगी ड्रेसेस की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी उर्फी जावेद हर दिन कुछ ऐसा नया कारनामा करती हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स अपना सिर पीट लेते हैं। कभी गेहूं की बोरी तो कभी सिल्वर फाइल से ड्रेस बनाती हैं। इस बार तो उर्फी ने गजब ही किया। एक्ट्रेस ने पुराने ऑडियो कैसेट के रिल से ड्रेस बनाई। इस पहनकर एक वीडियो भी साझा किया जिसे देखकर यूजर्स ने तरह- तरह के कमेंट किए।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो।
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं की उर्फी ने कैसेट के रील को बॉडी पर लपेटकर अपने लिए ब्रालेट और स्कर्ट बनाई है। वहीं इस ड्रसे को पहनकर वो डांस करती दिख रही हैं। वहीं उनके बगल में एक म्यूजिक स्टिम रखा हुआ है। इस दौरान उनके बाल खुले हैं और वो लाइट मेकअप में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो देखकर फिर से फैंस सोच में पड़ गए हैं।
यूजर्स ने किए तरह- तरह के कमेंट।
उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘भैंस की आंख इतना दिमाग से कहां से लाती हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘तौबा-तौबा।’ वहीं दूसरा लिखता है, ‘अब ये और कितना ज्यादा शो करेगी।’ एक यूजर्स ने लिखा दीदी इतनी गरीब हो कि ये सब पहनना पड़ रहा है, एक चैरिटी रख लो हम कुछ कपड़े दान कर देंगे।
Recent Comments